Saturday, July 15, 2023

 मजाक मजाक में चल रही ज़िन्दगी__

अब तो कोई भी बात कहें 
या फिर कुछ सलाह ही क्यों न दे रहें हों,
हर बात मजाक में ऐसे निकलते हैं शब्द 
जैसे अब हर एहसास खत्म से हो रहें हों,
लेकिन असल में ऐसा होता नहीं हैं
क्योंकि उस हंसी के पीछे की सच्चाई तो
शायद कुछ और ही होती है...

No comments:

Post a Comment

 मंज़िल और सफर एक-दूसरे के पूरक ही तो हैं, जिसमें सफर सुकून तो मंज़िल तो बस जरूरत हैं मगर इसी मंज़िल की आड़ में सफर को ही किया अनदेखा है देख...