Saturday, January 28, 2023

आपकी नज़रों से...

कभी-कभी दुःखों के बादल इस तरह बरसतें हैं,कि आँखों में नमी आ ही जाती है, 
मानो सब खत्म सा हो गया हो, 
फिर लगता है ऐसा भी होता है क्या,
 और एक प्यारी सी मुस्कान चेहरे से होकर गुज़रते देर नहीं लगती, 
अब इसे खुद की समझदारी कह लें या स्वीकृति ...

No comments:

Post a Comment

 मंज़िल और सफर एक-दूसरे के पूरक ही तो हैं, जिसमें सफर सुकून तो मंज़िल तो बस जरूरत हैं मगर इसी मंज़िल की आड़ में सफर को ही किया अनदेखा है देख...