Monday, January 9, 2023

सब अच्छे है..

जीवन के हर वो रिश्ते सच्चे हैं,
जो पीठ पीछे भी अच्छे हैं,,,
वरना ज़िन्दगी के न जाने 
कितने जत्थे हैं,,
जो चुन-चुन के हिसाब करके रखे हैं,,,,,,,,
अब तो बस हम अच्छे हैं तो सब अच्छे हैं....😊



No comments:

Post a Comment

 मंज़िल और सफर एक-दूसरे के पूरक ही तो हैं, जिसमें सफर सुकून तो मंज़िल तो बस जरूरत हैं मगर इसी मंज़िल की आड़ में सफर को ही किया अनदेखा है देख...