Saturday, December 31, 2022

2023...

ब फिर से एक नई शुरुआत एक नई तारीख को मनाने की तैयारी, 
बीत गई बाकी तारीखें,फिसल गया एक और साल  ,
कभी मुस्कान के साथ, कभी रह गया मलाल,,,
अब फिर कुछ वादो के साथ,तो कुछ होगें हिसाब,,,
आ गया एक और नया साल,
न जाने कैसे पूरे होंगे ये ख्वाब, 
कि मन में न रह जाए कोई भी सवाल.......

.......आप सभी को तहे दिल से नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ ❤️🙏

Wednesday, December 28, 2022

सबकुछ बंया नहीं करते ये शब्द, 
अब तो निशब्द हो जाते हैं ये शब्द, 
कैसे बंया हो,ये जहां, 
जिसके न जाने कितने हैं इम्तिहाँ, 
कभी ये जुबां है गुमसा, 
तो कभी आंखे हैं टंगसा,
अब तो शब्दों में भी न रहा भरोसा,
क्या पता कब निकल जाए ये झूठसा.....

Sunday, December 25, 2022

अब क्या ही कहें.....

काश में ही तो आस है,
वरना कहां कोई पास है,
दिल में अगर उतर जाए कोई 
तो बस अब वही खास है,
ज़िन्दगी के भी न जाने कितने लिबास है
अब तो मैं और तुम का नहीं,
बस हम का साथ है,,,,
फिर भी न जाने क्यों 
मन उदास है....................


Saturday, December 24, 2022

नीयत....

ईमानदारी तभी तक सीमित होती है,,,
जब तक कि बेईमानी का मौका न मिले........

Saturday, December 17, 2022

think about....1

 We live most of our lives *Indirectly* and in *Assumptions*........🤗😊🤔
ज़िन्दगी में पहली बार कोई लगा था अपना ,
क्या पता ये कहना ही,
पङ जाएगा मुझे सहना
लेकिन अब समझ आया ज़िन्दगी तोअकेले ही बिन्दास चलती है,वरना तो न जाने रास्ते में कितने 
ये तुनकमिजाज भरे रिश्ते,
ये हसीन ख्वाब भरे रिश्ते,
यूं तो दूरियाँ बहुत हैं हममे,
फिर भी पल-पल आह भरते ये रिश्ते,
यूं ही गुजर जाएंगे इंतजार करते-करते.....
जब दिल खुश हो न तो दुनिया को संभालने की ताकत रखते हैं,
लेकिन जब हम किसी एक छोटे से भी तनाव से गुजर रहें हो,तो खुद को भी संभालने के लिए भी एक आस सी लगी रहती है....

Friday, December 9, 2022

@thinking....

अब इसमें मैं क्या ही करूँ जब इस धरती पर दो सोचने वाले एक से मिल जाए, 
फिर मेरे विचार क्या और तेरे विचार क्या,न जाने क्यों ये कॉपीराइट कहलाए, 
🤔😄😄😄

बातें अपनी.....

एक उम्र के बाद किसी की बात किसी को समझ नहीं आती,
लेकिन इतनी सी बात किसी को समझ नहीं आती....🙈

 मंज़िल और सफर एक-दूसरे के पूरक ही तो हैं, जिसमें सफर सुकून तो मंज़िल तो बस जरूरत हैं मगर इसी मंज़िल की आड़ में सफर को ही किया अनदेखा है देख...