Sunday, December 25, 2022

अब क्या ही कहें.....

काश में ही तो आस है,
वरना कहां कोई पास है,
दिल में अगर उतर जाए कोई 
तो बस अब वही खास है,
ज़िन्दगी के भी न जाने कितने लिबास है
अब तो मैं और तुम का नहीं,
बस हम का साथ है,,,,
फिर भी न जाने क्यों 
मन उदास है....................


No comments:

Post a Comment

 मंज़िल और सफर एक-दूसरे के पूरक ही तो हैं, जिसमें सफर सुकून तो मंज़िल तो बस जरूरत हैं मगर इसी मंज़िल की आड़ में सफर को ही किया अनदेखा है देख...