Monday, October 24, 2022

मार्गदर्शक 🙏

रोशन होगा हर मन यदि होगा हर मार्गदर्शक आप सा,
फिर क्या ही निराशा,क्या ही अंधकार 
फिर तो हर दिन ही होगा रोशन सा,
फिर जीवन में क्या ही दुःख होगा
जब छाया हो उस पर आपके विचारों सा......

                -कल्पना विश्वकर्मा

No comments:

Post a Comment

 मंज़िल और सफर एक-दूसरे के पूरक ही तो हैं, जिसमें सफर सुकून तो मंज़िल तो बस जरूरत हैं मगर इसी मंज़िल की आड़ में सफर को ही किया अनदेखा है देख...