Friday, March 31, 2023

बदलाव....

मैं क्या लिखूँ खुद को,
ये मैं खुद को भी नहीं समझ आता,
ज़िंदगी में कुछ स्थिर ही नहीं रह पाता,
आज है,वही कल कुछ और हो जाता,
क्यूँकी परिवर्तन ही तो सृष्टि का नियम है...
फिर क्या... यूँ तो मैं अपनी ही बात में फंसता चला जाता...
अब बताओ इस तरह मैं कैसे,
अपनी ही  बात पर टिक पाता...🤔😇

No comments:

Post a Comment

 मंज़िल और सफर एक-दूसरे के पूरक ही तो हैं, जिसमें सफर सुकून तो मंज़िल तो बस जरूरत हैं मगर इसी मंज़िल की आड़ में सफर को ही किया अनदेखा है देख...