Tuesday, September 27, 2022

कहते हैं प्रेम में अक्सर धोखा ही मिलता है,
लेकिन प्रेम में धोखा कैसे मिल सकता है,
ये तो तभी हो सकता है जब हम सामने वाले शर्तों के आधार पर प्रेम करते हैं,
वैसे फिर ये प्रेम कहाँ हुआ ,ये तो एक सौदेबाजी हुई...
प्रेम तो वो होता है,जिसके ख्याल से ही एक मुस्कान केवल होठों पर नहीं, आंखो में भी नमी ले आती है...
प्रेम तो वो है,जहां क्यों,क्या कैसे जैसे प्रश्नवाचक नहीं आते,,


No comments:

Post a Comment

 मंज़िल और सफर एक-दूसरे के पूरक ही तो हैं, जिसमें सफर सुकून तो मंज़िल तो बस जरूरत हैं मगर इसी मंज़िल की आड़ में सफर को ही किया अनदेखा है देख...