Monday, July 12, 2021

आज के विचार ?😮

हमारी प्यारी सी प्रकृति जैसे सुबह की खिलखिलाहट के साथ रंग बिखेर रही है ...😀

"हम हर क्षण अपनी राय, अपनी सोच,अपनी धारणाएँ दूसरों पर थोपते रहते हैं..........लेकिन क्यों? "


"हम बस खुद को सही साबित करने की कतार में लगे हुए हैं...."


"जिंदगी मौत की ओर हर क्षण कदम बढ़ा रही है, हम हैं कि पैरों को जकड़कर बैठे हैं....."


"इस द्वन्द्वमय जीवन में लोग फंसकर रह गए हैं...."

No comments:

Post a Comment

 मंज़िल और सफर एक-दूसरे के पूरक ही तो हैं, जिसमें सफर सुकून तो मंज़िल तो बस जरूरत हैं मगर इसी मंज़िल की आड़ में सफर को ही किया अनदेखा है देख...